जैसलमेर में आपसी रंजिश बनी मौत का कारण, 19 साल के युवक की हत्या

जैसलमेर के रामदेवरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह आपसी रंजिश ने खौफनाक रूप ले लिया। चचेरे भाइयों ने 19 वर्षीय अनीश खान पर घर में घुसकर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोकरण अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sep 11, 2025 - 11:30
जैसलमेर में आपसी रंजिश बनी मौत का कारण, 19 साल के युवक की हत्या
AI द्वारा फोटो बनाया गया है

रिपोर्ट /राजेंद्र सिंह : जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। एका ग्राम पंचायत के कासम खान की ढाणी में चचेरे भाइयों ने अपने ही रिश्तेदार युवक पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 19 वर्षीय अनीश खान पुत्र अब्बास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अनीश का अपने चाचा शेरे खां के बेटों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुबह करीब आठ बजे चचेरे भाइयों ने अनीश पर घर में घुसकर हमला कर दिया। गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पोकरण डिप्टी भवानी सिंह और थानाधिकारी छतर सिंह मौके पर पहुँचे और हालात का जायज़ा लिया। शव को पोकरण अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

परिजनों का कहना है कि अनीश और चचेरे भाइयों के बीच पहले भी झगड़े हो चुके थे। आपसी रंजिश ही इस हमले की वजह बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।