अनियंत्रित बस ने ली तीन जिंदगियां: बालोतरा के बागुंडी में कार-बस टक्कर से सड़क पर मौत का तांडव,

बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में बागुंडी के पास जोधपुर-बाड़मेर राजमार्ग पर एक अनियंत्रित बस और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई

Sep 30, 2025 - 17:44
अनियंत्रित बस ने ली तीन जिंदगियां: बालोतरा के बागुंडी में कार-बस टक्कर से सड़क पर मौत का तांडव,

राजस्थान के बालोतरा जिले में एक बार फिर सड़क हादसों ने सबको सिहरा दिया है। पचपदरा थाना क्षेत्र के बागुंडी के पास जोधपुर-बाड़मेर राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच स्थानीय ग्रामीणों की तुरंत मदद से कई जिंदगियां बचाई जा सकीं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अनियंत्रित बस के चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे उस समय हुआ, जब जोधपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस के चालक को शायद सड़क पर किसी बाधा का सामना करना पड़ा या फिर स्पीड ज्यादा होने के कारण नियंत्रण खो दिया। बस सीधे सामने से आ रही एक कार से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चूर-चूर हो गया, जबकि बस का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार तीनों लोग—जिनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है—मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बाड़मेर की ओर से आ रही थी।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ से साइड हटवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया। स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को बालोतरा के नहाता अस्पताल पहुंचाया है।

फिलहाल विस्तृत जानकारी आना शेष....