नई दिल्ली। DUSU चुनाव 2025 का रण अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बस एक दिन बाकी है और मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प और कड़ा होता दिखाई दे रहा है। मैदान में ABVP के आर्यन मान, NSUI की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी और दो निर्दलीय बागी उम्मीदवार उमांशी लाम्बा (बैलट नम्बर 7) और दिव्यांशु सिंह यादव (बैलट नम्बर 4) भी हैं।
मेरे लिए यह आत्मसम्मान का सवाल बन गया है ; उमांशी लाम्बा
उमांशी लाम्बा ने खुलासा किया कि "संगठन के नेता वरुण चौधरी ने उनके फोन तक नहीं उठाए। पिछले 6 साल उन्होंने NSUI के लिए समर्पित समय दिया। संगठन ने पिछली बार भी उन्हें खारिज किया था। इस बार भी बातचीत न करने पर उन्होंने चुनावी मैदान में उतरना उचित समझा। उनका कहना है कि "मेरे लिए यह आत्मसम्मान का सवाल बन गया है।"
जोसलीन ने विडियो जारी कर लगाया ABVP पर आरोप
वहीं जोसलीन नंदिता चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि ABVP संगठन के ही कुछ लोगों को उनके खिलाफ खड़ा कर रहा है। इस आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने इस चुनाव को और पेचीदा बना दिया है।
दिव्यांशु भी NSUI से बागी
दिव्यांशु सिंह यादव (पूर्वांचल से आए निर्दलीय उम्मीदवार) NSUI के ही बागी हैं। उनके प्रवेश से इस चुनाव की तस्वीर और भी उलझी हुई नजर आ रही है।
किसका पलड़ा भारी ?
अब सवाल यही उठता है कि क्या बैलट नम्बर 7 और 4 का मैदान में होना NSUI की स्थिति को कमजोर करेगा ? क्या संगठन की एकता को ये दो बागी तोड़ पाएंगे ? DUSU में कल वोटिंग होनी है और हर उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।
चुनावी प्रचार खत्म हो चुका है और अब सिर्फ इंतजार है कि किसका पलड़ा भारी रहेगा। देखना होगा कौन मारेगा बाजी…क्या NSUI का घर होगा फिर से मजबूत या बंटवारे में बिखर जाएगा टूट जाएगा NSUI का परिवार ?