कांग्रेस के चरित्र पर हनुमान बेनीवाल का हमला, कहा – “सीडी कांड में बाहर निकाले को वापस पार्टी में ले लिया, कांग्रेस का असली चेहरा यही है”

हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर में कांग्रेस पर तीखा वार किया, कहा पार्टी ने विवादित नेता को दोबारा शामिल कर अपना असली चेहरा दिखाया। मेवाराम केंद्र में।

Sep 27, 2025 - 19:33
कांग्रेस के चरित्र पर हनुमान बेनीवाल का हमला, कहा – “सीडी कांड में बाहर निकाले को वापस पार्टी में ले लिया, कांग्रेस का असली चेहरा यही है”
इमेज सोशल मीडिया से लिया गया है।

बाड़मेर। थार की राजनीति शनिवार को दिनभर गरमाई रही। कहीं कांग्रेस नेता मेवाराम के स्वागत के पोस्टर लगे तो कहीं उनके विरोध में बैनर लहराए। इस पूरे घटनाक्रम के बीच रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोला और उसके “चरित्र” पर तीखे सवाल उठाए।

क्या बोले बेनीवाल

बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। “जिस नेता की सीडी बाहर आ गई थी, उसी को पार्टी से निकालकर बाद में दोबारा शामिल कर लिया गया। यही कांग्रेस का चरित्र है।" उन्होंने 2012-13 के दौर को याद दिलाते हुए कहा कि “उस समय भी कांग्रेस के कई मंत्री चर्चाओं और आरोपों में घिरे थे, और 15 साल बाद भी हालात बिल्कुल वही हैं। कांग्रेस पार्टी आज भी नहीं बदली है।”

बाड़मेर नेताओ पर 'तंज'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता और चरित्र से कोई सरोकार नहीं है, उसे सिर्फ “मेवाराम” से मतलब है। बिना नाम लिए उन्होंने बाड़मेर कांग्रेस के नेताओं पर भी कटाक्ष किया। बेनीवाल ने कहा कि “कुछ नेता आज यह कह रहे हैं कि उन्होंने वचन दिया है कि ऐसा नहीं होने देंगे। तो उन्हें अपने वचनों पर अडिग रहना चाहिए और वही करना चाहिए जिसका उन्होंने दावा किया था।”

बेनीवाल के इस बयान ने बाड़मेर की राजनीति में भूचाल ला दिया है। जहां कांग्रेस नेताओं की किरकिरी हो रही है, वहीं स्थानीय राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है।

Prahlad Ratnoo As a passionate reader, I believe every story deserves to be heard. I strive to bring heartfelt stories to life.