कांग्रेस का आरोप, हार के डर से भजनलाल सरकार पंचायत व निकाय चुनाव करवाने से बच रही है।
राजस्थान में पंचायती राज चुनाव होंगे या नहीं? कांग्रेस ने भजनलाल सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस का आरोप – हार के डर से नहीं करवा रही भजनलाल सरकार पंचायत व निकाय चुनाव
राजस्थान विधानसभा के बाहर आज कांग्रेस विधायकों ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव को लेकर भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस का कहना है कि हार के डर से बीजेपी सरकार जानबूझकर चुनाव कराने से बच रही है।
विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था –
“मैं भजनलाल हूँ, मैं नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव 5 साल होने के बावजूद नहीं करवाऊंगी।”
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अंदरखाने इस बात से डरी हुई है कि अगर चुनाव हो गए तो बीजेपी का सफाया हो जाएगा। विपक्ष ने यह भी कहा कि अब तक भजनलाल सरकार यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आखिर पंचायत और निकाय चुनाव कब होंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा शुरू होने के बाद से कांग्रेस लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है और हर दिन नए अंदाज़ में सदन के बाहर प्रदर्शन कर रही है।