Live-In-Relationship में रह रहे युवक ने किया सुसाइड, प्रेमी के शव से लिपट फूट -फुटकर रोने लगी प्रेमिका

राजस्थान के बाड़मेर में लिव इन रिलेशन में रह रहे एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक करीब 2 महीने पहले झारखंड की युवती को लाकर अपने भाई के साथ किराए के मकान में रह रहा था। आज जब प्रेमिका रसोई में खाना बना रही थी। उसी दौरान युवक ने फंदे पर लटकाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

Sep 21, 2025 - 19:14
Live-In-Relationship में रह रहे युवक ने किया सुसाइड, प्रेमी के शव से लिपट फूट -फुटकर रोने लगी प्रेमिका

बाड़मेर। जिले के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में रविवार को लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद प्रेमिका का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

रसोई में खाना बना रही थी प्रेमिका

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शौकत खान (निवासी – ओला गांव, सांगड थाना, जैसलमेर) के रूप में हुई है। शौकत बीते दो माह पहले झारखंड की 19 वर्षीय प्रेमिका को लेकर उण्डू गांव आया था और यहां अपने बड़े भाई जुम्मा खान के साथ किराए के मकान में रह रहा था। दोनों भाई फर्नीचर का काम करते थे।

रविवार को शौकत की प्रेमिका रसोई में खाना बना रही थी। जब उसने शौकत को आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला तो वह खिड़की से झांककर देखी। इस दौरान शौकत रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ नजर आया।

फंदे से उतारा, लेकिन बचाया नहीं जा सका

घटना देख युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और शौकत को नीचे उतारा। प्रेमिका मृतक से लिपटकर बिलखती रही, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवती ने तुरंत शौकत के बड़े भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने दर्ज किया मर्ग, जांच जारी

सूचना पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शिव थाना एसआई जालाराम ने बताया कि मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

युवती को 10 दिन पहले लेने आए थे परिजन

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दस दिन पहले युवती के परिजन उसे लेने पहुंचे थे, लेकिन युवती ने शौकत के साथ ही रहने का निर्णय लिया और उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। परिजन वापस लौट गए थे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजहों की जांच कर रही है।

Mahaveer Sankhlecha I am a reporter dedicated to delivering accurate news and meaningful stories to the public.