*हार के बाद क्यों गायब हुए पाकिस्तानी कप्तान? प्रेजेंटेशन सेरेमोनी में नही दिखाई दिए।*
भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर पहलगांव हमले में पीड़ितों और भारतीय आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित की जीत। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली प्रेजेंटेशन से नदारद रहे।

दुबई। तमाम विरोध प्रदर्शन और भारत पाकिस्तान के एशिया कप के मैच ने पूरी देश मे सुर्खिया बटोरी हुई है। दर असल जब भी कोई मैच होता है उसके बाद प्रेजेंटेशन होती है। जीते हुए और हारे हुए दोनों कप्तान अपनी अपनी राय रखते है। कल भारत द्वारा मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आघा साक्षात्कार से नदारद रहे।
कल दुबई में हुए मैच मे भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक
नही मिलाया। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस जीत को भारतीय सेना और सशस्त्र बलों को समर्पित किया। कप्तान ने पहलगांव हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन
प्रत्येक मैच के बाद जब पोस्ट मैच साक्षात्कार होता है तब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली वहां नही पहुंचे। वहीं मैच समाप्ति के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए भारतीय खेमे के खिलाड़ियों का मैदान में ही इंतज़ार करते रहे। हाथ मिलाने की औपचारिकता को छोड़ कर भारतीय खिलाड़ी सीधा ड्रेसिंग रूम चले गए।
बताया जा रहा है सलमान ने पुरुस्कार वितरण समारोह में नही जाने का फैसला सूर्य कुमार यादव के मैच से पहले हाथ नही मिलाना बताया।
टॉस के समय भी जब दोनों टीम के कप्तान साथ खड़े थे तो सूर्य कुमार यादव ने दूरी बनाकर रखी और एक दूसरे से टॉस के वक़्त हाथ भी नही मिलाया।
क्या कहा सूर्या कुमार यादव ने मैच के बाद
भारतीय कप्तान ने जीत के बाद कहा कि 'हम पहलगाम के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हम उनके साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हैं.
आपको बता दे अभी हाल ही में भारत के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' करके करारा जवाब दिया था। उसके बाद से ही भारत पाकिस्तान तनाव पर पूरे विश्व की नज़र। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय मुकाबला नहीं हुआ। ऐसे में एशिया कप जो कि दुबई में खेला जा रहा है। काफ़ी महत्वपूर्ण इवेंट है और कप्तान सूर्य कुमार द्वारा यह एक संदेश है।