बालोतरा के पचपदरा में तालाब में डूबा युवक, प्रशासन के साथ टीमों का रेस्क्यू जारी
राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा में पूजा पार्क के पास एक युवक के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा - तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा पुलिस समेत तहसीलदार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया।

बालोतरा के पचपदरा में तालाब में डूबा युवक, प्रशासन के साथ टीमों का रेस्क्यू जारी
राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा में पूजा पार्क के पास एक युवक के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा - तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा पुलिस समेत तहसीलदार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। हालांकि, अभी लापता युवक पचपदरा पुलिस को नहीं मिला है। पूरा घटनाक्रम बालोतरा जिले के पूजा पार्क के पास का है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पचपदरा तहसीलदार और पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी जमा है।
बताया जा रहा है कि वहां के स्थानीय तैराक युवक को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
कुछ दिन पहले रपट पर बही थी बोलेरो, 8 में से 6 की मौत
कुछ दिन पहले बालोतरा से जसोल रास्ते पर एक गाड़ी बोलेरो नदी में बह गई थी। उस बॉलरो में 8 लोग सवार थे। जिसमें बोलेरो चालक और ड्राइवर ही बच पाए थे। इस हादसे में महिला बच्चों समेत 6 लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद अब युवक के डूबने की खबर सामने आई है।
पानी में डूबने के बाद युवक को ढूंढने केलिए आसपास के लोगों समेत प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। पचपदरा पुलिस लगातार मौके पर से भीड़ को हटाने की कोशिश में लगी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नदी के डूबने वाला युवक कौन था और वो कहां का रहने वाला है। पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम और आसपास के लोग लापता युवक की तलाश कर रहे हैं।