राजस्थान में बारिश बनी मौत, 13 लोग रील बनाते बह गए
राजस्थान में लगातार बारिश से 193 मौतें, जिनमें 13 लोग रील बनाने के चक्कर में तेज बहाव में बह गए। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चेतावनी दी: "रील जिंदगी से बड़ी नहीं।" मुआवजा और राहत कार्य जारी, लेकिन लापरवाही से बचें।

रील के चक्कर में गई 13 जिंदगियां, बारिश बनी मौत का सैलाब
सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून अब मौत का कारण बन रहा है। राजस्थान में अब तक 13 लोग सिर्फ रील बनाने के लिए पानी से भरे इलाकों में पहुंचे और तेज बहाव में बहकर अपनी जान गंवा बैठे। लाइक्स और व्यूज़ की चाह ने इन मासूम जिंदगियों को समय से पहले ही खत्म कर दिया। यह चौंकाने वाला खुलासा राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किया है।
लगातार हो रही बारिश ने राजस्थान में तबाही मचा दी है। अतिवृष्टि जनित हादसों में अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कुछ बिजली गिरने से, कुछ पानी में बह जाने से और बाकी सिर्फ रील बनाने जैसी लापरवाही की वजह से। सोचने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया की चमक-दमक में लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जनता से भावुक अपील की है—
“रील आपकी जिंदगी से बड़ी नहीं है।” उन्होंने चेतावनी दी कि बरसात अभी और होगी, इसलिए कोई भी पानी के भराव वाले इलाकों में रील बनाने के लिए कदम न रखे। हादसे का शिकार बनने से बचें और परिवार की खुशियों को दांव पर न लगाएं।
सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। मंत्री मीणा ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए राजस्थान में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन सबसे जरूरी है कि लोग खुद जिम्मेदारी दिखाएं और ऐसी लापरवाही से बचें।